कांग्रेस ने मारी बाजी, सिर्फ एक सीट पर सिमटी बीजेपी

रायपुर| छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में हुई मतगणना में आज कांग्रेस को नगर पंचायतों के अलावा नगर पालिकाओं में भी जीत हासिल हुई है। प्रदेश के 15 नगरीय निकाय के चुनावों में 6 नगर पंचायतों के अलावा 5 नगर पालिकाओं में भी चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें से सभी नगर पंचायतों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है वहीं 5 में से 3 नगर पालिकाओं में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है। वहीं एक में भाजपा आगे है।
जिलेवार देखिये कहां किसने कितने वोटों से जीता चुनाव...
- रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस की रंजना पटेल ने जीत दर्ज की है.
- रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 25 से कांग्रेस की सपना सिदार ने 103 मतों से जीत दर्ज की है.
- बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस के शेख असलम ने बीजेपी के राजेश रजक को 2085 मतों से हराया है.
- राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17 से कांग्रेस के चंद्रकला देवांगन ने बीजेपी के सरिता सिन्हा को 192 मतों से हराया है.
- नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 से बीजेपी की मधु बाफना ने 263 वोटों से जीत दर्ज की है.
- कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस के एमएल शोरी ने 26 मतों से जीत हासिल की है.
- नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चंद्राकर ने जीत दर्ज की है.
- भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी शांति ठाकुर ने 142 मतों से जीत दर्ज की है.
- बसना के वार्ड क्रमांक 9 से निर्दलीय प्रत्याशी शीत गुप्ता ने बीजेपी के गजानंद साव को 42 मतों से हराया है.
- आमदी के वार्ड क्रमांक 14 से कांंग्रेस के घनानंद साहू ने भाजपा की निर्मला कोशरिया को 39 मतों से हराया है.
- कुरुद के वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के उत्तम साहू ने बीजेपी के प्रकाश चनवानी को 159 मतों से हराया है.
- मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस के सुरेश साहू ने बीजेपी के देवराज देवांगन को 38 मतों से हराया है.
- थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस की अफसाना करीम बेगम 60 वोटों से जीतीं हैं.
- बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 11 और 5 में उपचुनाव था एक में निर्दलीय प्रत्याशी नीतू कोठारी और एक में कांग्रेस के राजू साहू ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस ने 3 पालिका परिषद् सारंगढ़, सिरपुर चरचा और बैकुंठपुर में कब्जा किया है. वहीं खैरागढ़ में भाजपा और कांग्रेस बराबरी पर हैं. वहीं जामुल पालिका में भाजपा ने कब्जा किया है. लेकिन अध्यक्ष पद को लेकर जामुल और खैरागढ़ में पेंच फंसा हुआ है|
सारंगढ़ में 11 सीट पर कांग्रेस, 3 भाजपा और 1 सीट पर अन्य, सिरपुर चरचा में 8 कांग्रेस, 5 भाजपा और 2 अन्य, बैंकुठपुर में 11 कांग्रेस, 7 भाजपा और 2 अन्य, खैरागढ़ में 10 कांग्रेस, 10 भाजपा, जामुल में 5 कांग्रेस, 10 भाजपा, और 5 सीट पर अन्य ने जीत दर्ज की है|
वहीं 6 नगर पंचायतों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. सभी जगह कांग्रेस अपना अध्यक्ष बना सकती है. बस्तर में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है. भोपाल पट्टनम की 15 में से 15 सीटों पर कब्जा किया है और कोंटा की 15 में से 14 सीटों पर कब्जा किया है. नरहरपुर नगर पंचायत में 10 कांग्रेस 4 बीजेपी और 1 अन्य, मारो नगर पंचायत में 9 कांग्रेस 5 बीजेपी 1 अन्य, भैरमगढ़ नगर पंचायत में 10 कांग्रेस और 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.