
बस्तर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के 15 नगरीय निकाय क्षेत्र और 17 वार्डों में आज उपचुनाव हुआ। इस दौरान मतदाताओं में अपने पसंदीदा नेता को चुनने की होड़ भी नजर आई।

इसी कड़ी में उत्तर बस्तर कांकेर में नगर पंचायत नरहरपुर के वार्ड क्रमांक-10 में एक मतदाता ने कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होने के कारण पीपीई कीट पहनकर सफलतापूर्वक मतदान किया।

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कल्पना ध्रुव ने जानकारी दी है कि मतदान केन्द्र में ड्यूटी पर लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, 02 और 03 तथा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पीपीई कीट पहनकर पॉजिटिव मतदाता को मतदान कराने मे सफलता मिली।