कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने खैरागढ़ में किया कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार, लगातार बैठक लेकर कांग्रेस पार्टी को जिताने का किया आह्वान

बिलासपुर| प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत के निर्देश पर बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, प्रांतअध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज ने खैरागढ़ जाकर अपने सहयोगियों जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, मनोज श्रीवास नंदकिशोर छोटे वर्मा कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज दीपक कश्यप गणेश वर्मा मोहसीन खान पार्थ के साथ जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार किया, एवं कई स्थानों पर सेन समाज एवं अन्य समाजों का बैठक लेकर संबोधित किया|
और उपस्थित जनों को खैरागढ़ के सभी वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प दिलवाया,श्री श्रीवास ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव गरीब और किसान के लिए जो ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं, तो खैरागढ़ को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का यह स्वर्णिम अवसर है,
DOWNLOAD THE APP CLICK HERE
कि वह कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलवाकर खैरागढ़ का चहुंमुखी विकास प्रशस्त करें, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ सर्व सेन समाज जिला कबीरधाम के अध्यक्ष श्री दिनेश सेन,सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष श्री मनहरण श्रीवास नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव लोहारा के सर्व सेन समाज के अध्यक्ष डाकश्वर श्रीवास खैरागढ़ से मनोहर सेन राजा सेन देवा सेन ललित सेन अमृत सेन हरि सेन नरेंद्र सेन आलोक श्रीवास सराठे गुरु जी नंद श्रीवास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेll