विदेश यात्रा कर छत्तीसगढ़ वापस पहुंचे 3 यात्री हुए CORONA POSITIVE, होगी OMICRON VARIANT की जांच…

रायपुर। देश दुनिया में ओमिक्रॉन ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है आए दिन ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि विदेशों से यात्रा कर छत्तीसगढ़ पहुंचे 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भुवनेश्वर लैब भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अलग-अलग देशों से तीन यात्री दुर्ग और बिलासपुर लौटे हैं। वहीं कोरोना जांच में तीन यात्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि तीनों में कोरोना के सामान्य लक्षण है। वहीं अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल तीनों को विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी बिलासपुर के 2 यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल की जांच हो चुकी हैं। जिनमें रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।