राहुल गांधी का एक ऐसा बयान जिस पर गरमाया सियासत, भाजपा ने साधा निशाना…

भोपाल। जयपुर में राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर सियासत एक बार फिर गरमा गया है। राहुल के बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि अंग्रेजों की तरह कांग्रेस विभाजन की राजनीति कर रही है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम राम मंदिर बनाते हैं तो हिंदू और हिंदुत्व का डिफरेंस हमारे साथ लागू करने की कोशिश करते हैं, साथ ही यह भी कहा कि पूरे देश में तोड़ने का काम कोई कर रहा है तो वह राहुल गांधी कर रहे हैं। कहीं जातियों के नाम पर, कहीं धर्म के नाम पर, अच्छा होता अगर राजस्थान में राहुल कांग्रेस विकास के काम गिनाते।
वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी के बयान को नासमझी भरा और अपरिपक्व बताया है। उधर बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी हों या कांग्रेस का कोई भी नेता हिन्दुत्व का मजाक उड़ाना जानते हैं। यह उनकी राजनीति का प्रमुख एजेंडा है,अभी उन्हें ज्ञान नहीं है,उन्हें केवल लिखे हुए भाषण ही पढ़ना आता है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल के बयान पर तंज कसा है और कहा कि हिंदू धर्म एक दर्शनशास्त्र है, जिन लोगों की इतनी संकीर्ण मानसिकता, विचारधारा है, उसका जवाब अब जनता उन्हें दे रही है।