बड़ी खबर : लाइसेंस एवम् जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग से हटाए गए दुर्गेश गुप्ता…

दुर्ग| नगर पालिक निगम में लगातार विवादों में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता शहर की सफाई व्यवस्था में आलोचनाओं का शिकार होते रहे महापौर की साईकिल यात्रा और विधायक की पैदल यात्रा में हर वार्ड में सफाई व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद दुर्गेश गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग से पूर्व में हटा दिया गया था तत्पश्चात जन्म प्रमाण पत्र और लाइसेंस विभाग में भी लगातार शिकायतों का दौर चालू रहा। आयुक्त हरेश मंडावी ने प्रशासनिक व्यवस्था को कड़ा करते हुए एवं दुर्ग निगम को एक सुशासन प्रदान करने के दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि दुर्ग निगम को स्वच्छता रैंकिंग में पूर्व के आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के कार्यकाल में हुए कार्यों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ पुरस्कार प्राप्त होते ही निगम प्रशासन एक बार फिर अगले परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं और आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा लगाता प्रशासनिक व्यवस्था को खड़ा किया जा रहा है।
यूं तो दुर्गेश गुप्ता को लाइसेंस विभाग एवं जन्म प्रमाण पत्र विभाग से हटाने का कारण विभागीय कार्यों में सुचारू संपादन की बात कही गई है किंतु एक समय में दुर्गेश गुप्ता के पास कई विभाग थे आज वर्तमान समय में दुर्गेश गुप्ता के पास अतिक्रमण विभाग ही शेष रह गया है शहर में चर्चा का विषय है कि अतिक्रमण में भी दुर्गेश गुप्ता द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किया जा रहा है|
समृद्धि बाजार के पास हो रहे अतिक्रमण को तो हटाया गया किंतु स्थान चौक साईं द्वार के पास स्थित अवैध अतिक्रमण जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अस्थाई रूप से बिजली मीटर की व्यवस्था कर रखी है स्थान पर दुर्गेश गुप्ता द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना चर्चा का विषय है अब देखना यह है कि आयुक्त मंडावी द्वारा अतिक्रमण प्रभारी द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई में भेदभाव को संज्ञान में लिया जाता है या नहीं।
बता दें कि लाइसेंस विभाग एवं जन्म प्रमाण पत्र विभाग में कई बार लेन देन कर प्रमाण पत्र जारी करने की बात सामने आती रही है दुर्गेश गुप्ता के तबादले को इन्हीं सब कारणों को देखते हुए किए जाने की बात निगम में चर्चा में है।