2023 चुनावः कांग्रेस और BJP से टकराएंगे अमित जोगी, इमोशनल खत में कहा- पापा की तरह मेरा साथ दें…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चार महीने पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अमित जोगी ने एक इमोशनल पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने खुद और उनसे जुड़े हुए लोगों को के भविष्य का सवाल उठाते हुए एक बार इकट्ठा होने की अपील की है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी के निधन के बाद अमित के सामने नेतृत्व और अपने लोगों को जोड़े रखने की चुनौती है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का भावनात्मक पत्र लिखा है. एक समय था जब छत्तीसगढ़ की सियासत में अजीत जोगी का रोल अहम हुआ करता था. नया प्रदेश बनने के बाद अजीत जोगी पहले मुख्यमंत्री बने. इसके बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद भी छत्तीसगढ़ की राजनीति में वो ऐसे किरदार थे जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था. उनकी राजनीतिक विरासत के रूप में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी मिली इकलौते बेटे अमित जोगी को. छत्तीसगढ़ की राजनीति में अमित जोगी ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपनी पार्टी के फैसलों के लिए लोगों को भावनात्मक पत्र लिखकर समर्थन जुटाने को कहा है।
अमित जोगी ने अपने पत्र की शुरुआत में ही पिता अजीत जोगी को मिले प्यार का उल्लेख किया है. अमित जोगी ने लिखा है कि पापा के रहते हुए और पापा के जाने के बाद भी आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा. पार्टी और परिवार में बने रहे आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है इसके बाद अमित सीधे चुनाव की बात पर आते हैं । उन्होंने लिखा अब चुनाव में बहुत समय कम बचा है मैंने आपने हम सभी ने कई बार पार्टी के और सभी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई बार चर्चा की है।
बहुत ज्यादा इस पर विचार विमर्श हुआ। गठबंधन विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ में काम किया है बात बहुत साफ है कि अगर मेरे राजनीतिक भविष्य उज्जवल है तो आप लोगों का भी होगा. अगर मेरा नाम ऊंचा जाएगा तो जोगी परिवार और राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी जिसका फायदा आपको ही होगा।
अमित जोगी ने अपने खत में लिखा है कि अब हम और रुक नहीं सकते यह निर्णय लेने की घड़ी है। दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन सामर्थ्य चेहरा और रोल मॉडल की आवश्यकता होगी। एक ऐसी घड़ी जिसको स्वयं जोगी जी ने अपने रहते जुड़ा था और अब हम इस कड़ी को जोड़कर और मिलकर छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे अमित ने लिखा कि इस संबंध में मैं आप लोगों से विनती करता हूं और वादा चाहता हूं कि जो भी निर्णय में हम इस हफ्ते में ले उसमें आप मेरे साथ खड़े रहेंगे मैं विश्वास दिलाता हूं आपका भविष्य अब केवल और केवल उज्जवल ही होगा।