बिजली विभाग में हुए घोटाले को लेकर बंगबंधु जन कल्याण समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पखांजुर। बंग बंधु जन कल्याण समाज सेवा समिति कि ओर से पंखाजूर एस .डी .एम . को बिजली विभाग में हुए घोटाले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में पखाँजुर बिजली विभाग के मुख्य अधिकारी श्री चौहान को पखाँजुर से हटाए जाने के साथ सी. एस .सी .मालिक शिवनंकर सरकार के ख़िलाफ़ बिजली बिल में गड़बड़ी में तत्काल थाने में मामला दर्ज़ कराए जाने एवं उन्हे जेल भेजने तथा समस्त बिजली उपभोक्ताओ का बिजली बिल को तत्काल अपने अपने बिल नंबरों में पटाये जाने कि माँग कि गई एवं उक्त मामले कि निष्पक्ष जाँच कराने तथा मामले से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारियो पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने कि माँग रखी है।

साथ ही यह कारवाई एक सप्ताह में नही किए जाने पर संस्थापक श्री विश्वजीत देवनाथ ने पखाँजुर में धरना करने तथा उग्र आंदोलन कि चेतावनी देते हुए सी .एस .सी .मालिक पर अबतक पिछले छ माह में कारवाई नही करने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संस्थापक ने समस्त गलत कार्य में उप कार्यपालन अभियंता कि संलिप्तता का संदेह जाहिर किया है।

इस जाँच के दौरान श्री चौहान को जांच से बाहर रखने तथा जाँच को प्रभावित करने के आशंका में उन्हे तत्काल अवकाश देने कि बात रखी है! इस ज्ञापन में बंग बंधु जन कल्याण समाज सेवा समिति के संस्थापक श्री विश्वजीत देवनाथ, महासचिव श्री जय मण्डल, मीडिया प्रभारी श्री आकाश विश्वास, राहुल हालदार, जागरण मिस्त्री, प्रणब मण्डल, विवेक हालदार, कृष्णा देवनाथ, धीरज बड़ाई, विप्लव, विक्रम, एवं समस्त संस्थान के सदस्य उपस्थित थे।