आरडीए की पहले आओ पहले पाओ स्कीम, इस तरह से होगा आवंटन

रायपुर। बरसों से बन कर तैयार हुए खंडर होने की स्थिति में आए हाउसिंग बोर्ड के मकान और दुकान को अब एकमुश्त राशि पर बेचने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए शहर में कबीर नगर, बिरगांव, कोटा, डंगनिया, टाटीबंध, हीरापुर,गोबरा नवापारा, खम्हारडीह, सेजबहार एवं उरला भनपुरी में भवन व प्लॉट को हाउसिंग बोर्ड ने वन टाइम सेटेलमेंट सिस्टम से बेचने की तैयारी की है। इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकांश भवन व प्लॉट लंबे समय से नहीं बिक रहे हैं, इसलिए किफायती दर पर बिक्री के लिए हाउसिंग बोर्ड ने नई योजना बनाई है। इसका आधार पहले आओ पहले पाओ जैसा है और इसी के माध्यम से आवंटन किया जाना है। वही आवंटन के बाद शेष राशि आवंटन तिथि से 60 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा समय अवधि में शेष राशि जमा नहीं करने पर धरोहर राशि राजसात कर ली जाएगी।
पंजीयन धरोहर राशि, डिमांड ड्राफ्ट,पे आर्डर व बैंकर्स चेक द्वारा संबंधित पदाधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नाम पर देना होगा। बता दें कि इसमें 5 लाख से 40 लाख तक के प्लॉट उपलब्ध है।