एक्शन में पुलिस, चार हुक्का पार्लर कराए बंद 15 को चेतावनी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आईजी एसपी के साथ हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नशे के विरुद्ध सख्ती दिखाने के आदेश पर पुलिस ने अपना एक्शन मोड ऑन कर लिया है। जिसके चलते रायपुर पुलिस ने शहर के हुक्काबारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की।इस दौरान चार हुक्काबार के संचालकों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।

एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने तेलीबांधा, माना, विधानसभा, सिविल लाइन आदि इलाकों में संचालित हुक्का बार कैफे और रेस्टोरेंट में जांच की इस दौरान मरीन ड्राइव के हाफ एंड हाफ कैफे, वाइट अर्थ, वीआईपी रोड स्थित मिनिस्ट्री कैफे, खम्हारडीह के एसडी कैफे में दबिश दी। यहां हुक्का पिलाया जा रहा था पुलिस ने हुक्का पॉट बड़ी मात्रा में जप्त किया है और चार लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वहीं सीएम द्वारा हुक्का बार बंद करने की घोषणा होते ही कई बार संचालकों ने स्वयं हुक्का पार्लर बंद कर दिया तो वही कुछ लोगों ने पुलिस पहुंचने के बाद बंद किया। पुलिस ने सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी है। बता दें शहर के अलग-अलग हिस्सों में 50 से ज्यादा स्थाई हुक्का बार है।
सबसे ज्यादा 20 वीआईपी रोड में है। इनमें 200 से ₹400 में एक 1 घंटे तक हुक्का पिलाया जाता है। ज्यादातर हुक्का पीने वाले युवक व युवतियां नाबालिक होते हैं जिसके चलते कम आयु में ही नाबालिक नशे की गिरफ्त में समा जाते हैं और फिर आगे चलकर इन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नशे के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल का यह कड़ा एक्शन काफी मददगार साबित हो सकता है।