गरबा की धून पर थिरके मौहल्लावासी…
राजगांगपुर| नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार की शाम स्थानीय शिल्पी मितल के निवास स्थान पर गरबा नृत्य का आयोजन शहर की सुप्रसिद्ध प्यारी सखी सहेली ग्रुप की ओर से शोभा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
मौके पर अतिथियों के रूप में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षया श्रीमती रेखा अग्रवाल, सचिव रेनू मस्करा एवं मारवाड़ी युवा जागृति मंच की अध्यक्षया श्रीमती जूली अग्रवाल मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सहायक बने।
वहीं दूसरी ओर अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं गणेश वंदना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर युवतियों ने खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम में गरबा की धून पर मौजूदा क्या बच्चे, क्या बड़े सभी थिरकते हुए नजर आए। मौके पर ५० से अधिक युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर शानदार गरबा नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति की परम्पराओं सहित पहचान मिलती है जो आने वाले पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है।