एचसीजी पंडा कैंसर अस्पताल में रेनू देवी का इलाज मार्ग प्रशस्त हुआ…
राजगांगपुर। पिछले साल कार्तिक पूर्णिमा से अपनी बांयी छाती में हुए कैंसर के इलाज हेतु ढेर सारी दिक्कतों का सामना करने के पश्चात सोमवार को कटक स्थित एससीजी पंडा कैंसर अस्पताल में राजकुमारी पासी उर्फ रेनू देवी का आपरेशन करवाने के लिए भर्ती कर लिया गया है और वहां पर भर्ती होने के बाद से अब उसका आपरेशन करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस कड़ी में सुंदरगढ़ सीडीएमओ सरोज कुमार मिश्रा,आलोक कुमार की बदौलत निशुल्क इलाज करवाने के लिए सभी आवश्यक कागजात तैयार किए जाने के बाद एससीजी पंडा कैंसर अस्पताल के पाढी बाबू, ज्योति मिश्रा, संजीव दास ने अपनी निस्वार्थ सेवा भाव का परिचय देते हुए पीड़िता रेनू देवी को अस्पताल में भर्ती करवाने में सहयोग किया। जहां वर्तमान उसका आपरेशन करवाने की तैयारियां शुरू हो गई है। मालूम रहे।गत कार्तिक पूर्णिमा पर अचानक रेनू देवी के बांयी छाती से रक्त स्व्राह होने की जानकारी मिलने पर राजगांगपुर शहर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश दाहिमा ने उसे राउरकेला स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।

जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने कैंसर होने की संभावना जताई और कैंसर अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए शहर की समाजसेवी संस्था, सेवा भाव कार्य करने वाले लोगों, स्थानीय डालमिया सीमेंट भारत, जेएसडब्ल्यू शिवा सीमेंट,छेंड कालोनी लायंस क्लब की झूनू नायक सहित महांती बाबू, पत्रकार तन्मय सिंह, बीजद के टाउन अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, सुधीर दाधिची, डॉ मंजू टिबरेवाल की ओर से आर्थिक सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया। सभी से सहायता मुहैया करवाने के बाद उसे पहले कटक स्थित कैंसर अस्पताल,बुरला मेडिकल कॉलेज, सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया जहां उसे कैमो इंजेक्शन दिए गए। उसके बाद उसे आपरेशन करवाने की सलाह दी गई।
तमाम लोगों एवं कंपनी के सहयोग से पत्रकार राजेश दाहिमा ने उसे क्रमश सभी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवाने की कोशिश जारी रखी और अंत में लंबे समय तक इंतजार करने के पश्चात सोमवार को उसे एससीजी पंडा कैंसर अस्पताल में आपरेशन करवाने के लिए भर्ती करवाया गया है जहां वर्तमान समय में आपरेशन करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर पत्रकार राजेश दाहिमा ने निस्वार्थ सेवा भाव कार्य करने वाले लोगों सहित कंपनियों का आभार व्यक्त किया है।