
बालोद| प्रार्थियां ने पुलिस में लिखित शिकायत की है शिकायत में प्रार्थियां ने कहा कि उसके बॉस ने उसकी कमर पर गंदी नियत से हाथ फेरते हुए यह कहा कि एक पैक पीने के बाद रिलेशन बनाने में मजा आता है. इसके लिए वे उसे रायपुर या अन्य कही लॉज में मिलने कहते है और कहते है कि कभी मिलो प्रैक्टिकल कर के बताते है. प्रार्थियां का यह भी दावा है कि जहां उसने 5 हजार रुपए की सैलरी में ज्वाईनिंग की और चंद दिनों बाद ही उसके बॉस को उसका काम पसंद आया, जिसके बाद बॉस ने कहा कि तुम बहुत आगे जाओगी और तुम्हारी सैलरी अब से 9 हजार रुपए हो गई है|
इतना ही नहीं प्रार्थियां ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उक्त बॉस उसके प्राइवेट पार्ट को भी बार-बार छुते थे. पुलिस को की गई शिकायत में किए गए दावे के मुताबिक प्रार्थियां ने यह भी कहा कि बॉस उसे हमेशा ये पूछते थे कि तुम्हारे पास खर्च करने के लिए पैसे तो हैं न. खैर इस मामले में बालोद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कछुए की चाल में यानि धीमी गति से जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ उक्त अधिकारी ने भी थाने में अपने खिलाफ साजिश और अश्लील चैट वायरल होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है|