‘मैं भी बर्बाद’ सॉन्ग में अंगद बेदी संग बोल्ड सीन करने पर क्या कहा हिना खान…

हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. हिना नें अपने करियर में कई नई चीजों को एक्सप्लोर कर रही हैं. टीवी से फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद हिना अब कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे रही हैं. अंगद बेदी संग हिना खान का अब एक नए वीडियो सॉन्ग मैं भी बर्बाद में नजर आने वाली हैं| हिना खान का ‘मैं भी बर्बाद’ सॉन्ग आज रिलजी हो रहा है, लेकिन रिलीज से पहले ही हिना का यह सॉन्ग बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, मेकर्स ने हाल ही में सॉन्ग में हिना खान का फर्स्ट लुक रिवील किया था, जिसमें हिना खान के बोल्ड अवतार ने खूब चर्चा बटोरीं.
गाने में बोल्ड सीन करने पर हिना ने कही यह बात...
Pinkvilla को दिए अपने इंटरव्यू में हिना ने गाने में अपने बोल्ड लुक और सीन्स के बारे में बात की है. हिना ने कहा, “मैं भी बर्बाद एक अलग और यूनीक प्रोजेक्ट है. मेरे फैंस ने मुझे अलग-अलग रोल करते हुए देखा है और यह बिल्कल हटके था. मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर अपने कैरेक्टर में उतरना मेरा काम है. अगर स्क्रिप्ट बोल्ड रोल की डिमांड करती है तो मैं उसी तरह डिलीवर करूंगी.”