एक बार फिर हुई हाथियों के दल की दस्तक… फसल के साथ घरों को पहुंचा रहे नुकसान…

बालोद| हाथियों के दल ने अब मोहला इलाके में दस्तक दी है. हाथियों के दल ने ग्राम बोगाटोला-सोमाटोला इलाके में फसलों के साथ ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. बतादें कि मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत बालोद के सीमावर्ती जंगल में हाथियों के झुंड को देखा गया है. क्षेत्रीय वन अमले ने प्रभावित इलाकों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को जंगल से दूर सुरक्षित इलाके में रहने की सलाह दी है|

मोहला वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 सितम्बर को मोहला मुख्यालय से लगे पेंदाकोड़ो क्षेत्र में हाथियों के दल ने दस्तक दी है. हाथियों का यह दल महासमुंद, बालोद के बाद अब मोहला-मानपुर-चौकी जिले में दस्तक दी है. इसके पहले हंथियों के दल नें महासमुंद और बालोद में भी किसानों की फसल को बर्बाद करने के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के दल की आमद से वन अमले के लिए परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों को हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए सावधानी बरतने कहा गया है.