
सूरजपुर| युवा नेता बीपीएस पोया प्रदेश सचिव एपीआई छत्तीसगढ़ ने बीते दिनों भूपेश भूपेश सरकार के नक्सल से बड़ी समस्या कुपोषण वाले बयान पर कटाक्ष किया है| पोया ने सरकार की नाकामी बताते हुए कहा दो महीनों में 20 से अधिक पंडो जनजातियों की मौत हुई है. जिसको लेकर सरकार-विपक्ष आपस में टकराव है। पूर्व में बीजेपी सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया| अब कांग्रेस की सरकार दे रही है| बघेल जी कहते हैं हमने काम शुरू किया एक दिन में समस्या समाप्त नहीं होगी मैं आपके सरकार से पूछना चाहता हूं की सरकार में आए तीन वर्ष हो गए। कुपोषण का डाटा दिखाइए कितना बढ़ा और कितना कम हुआ यदि कांग्रेस सरकार को कुपोषण बड़ी समस्या लग रही है तो इसके लिए स्पेशल बजट बनाएं और जमीनी स्तर पर इंप्लीमेंट करें।

बात रही नक्सल समस्या, कुपोषण से अलग है। समस्या छोटी या बड़ी नहीं होती है समस्या समस्या होती है सरकारों का कार्य होता है उसके लिए अच्छी नीतियां बनाना समाधान करना। पोया नें भूपेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा कुपोषण, नक्सल, रोजगार, महिला सशक्तिकरण किसी भी अन्य समस्याओं पर सकारात्मक कार्य नहीं किया गया। और अपनी मनमानी राज्य चला रहे हैं आज कुपोषण व नकसल से लोग मर रहे है जिस जनता ने आपको कुर्सी पर बैठाया है वही जनता 2022- 23 में आप की कुर्सी छीन लेगी। पोया नें कहा अगर सरकार नें कुपोषण व नक्सल समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो मुख्यमंत्री निवास घेराव करेंगे। व गांव गांव जागरूकता अभियान चलाकर लोगों करेंगे सचेत ।